AP EAMCET 2018 Result: बोर्ड ने जारी किए नतीजे, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम AP EAMCET 2018 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन मंत्री गंता श्रीनिवास राओ ने नतीजों का एलान किया. इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए कराए जाने वाले इस एंट्रेंस में करीब 1 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स को पास घोषित किया गया है. बता दें कि AP EAMCET 2018 के एग्जाम में इस साल करीब दो लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
इस परीक्षा को आंध्र प्रदेश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा माना जाता है. इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए स्टूडेंट् का इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल/फार्मेसी जैसे प्रोफेशनल कोर्स के फर्स्ट ईयर में एडमिशन दिया जाता है. पास हुए स्टूडेंट्स इस साल राज्य के 322 कॉलेजों (जिसमें से 17 सरकारी और 305 प्राईवेट कॉलेज हैं) के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. बता दें कि ये परीक्षा एकेडमिक सेशन 2018-19 में आंध्र प्रदेश के 1,53,150 सीटों के लिए ये परीक्षा करवाई गई है.
स्टूडेंट्स ऐसे देखें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स AP EAMCET 2018 का रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in/eamcet पर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स अपनी परिणाम जानने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. इस बार इंजीनियरिंग का पासिंग प्रतिशत 72.28 रहा, वहीं 87.6 प्रतिशत उम्मीदवारों ने मेडिकल की परीक्षा पास की. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा manabadi.com, vidyavision.com, और manabadi.co.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL के लिए इंटरनेशनल करियर को तबाह कर देंगे मलिंगा!
First published: 2 May 2018, 16:06 IST