BSEB 10th, 12th Result 2018 date: बिहार बोर्ड के 12 वीं के नतीजें आने की तारीख में हुआ बदलाव

BSEB 10th, 12th result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने की तारीखों में बदलाव किया है. बोर्ड अब तय समय से पहले ही परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर देगा.
इससे पहले बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर बताया था कि 12th / इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे की घोषणा 07 जून 2018 को की जाएगी और 10वीं / मेट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 20 जून, 2018 को की जाएगी. हालांकि अब बोर्ड ने इस कार्यक्रम में बदलाव किया है अब 12 वीं का रिजल्ट एक दिन पहले ही 6 जून को जारी कर दिए जाएंगे. 10वीं का रिजल्ट अपने तय तारीख 20 जून को ही आएगा.
आजतक न्यूज चैनल की ख़बरों के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून 2018 है. इसलिए बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति के 12वीं के परीक्षार्थियों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी न हो, इसलिए नतीजे एक दिन पहले जारी किए जाएंगे.
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य अंतिम चरण में है, इसके बाद रिजल्ट की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा की जाएगी. स्टूडेंट्स रिजल्ट के समय को लेकर अब परेशान न हों और न ही कयासों पर ध्यान दें, बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा दी गई जानकारी को ही सही मानें और तय डेट तक अपने रिजल्ट का इंतज़ार करें. इस बार बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच किया था. पिछले साल 12th साइंस विषय में 30.11 फीसदी, आर्ट्स में 32.13 और कॉमर्स में 73.76 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. नतीजे घोषित होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड या बीएसईबी के ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर लॉग-इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सर्वर डाउन रहने की स्थिति में छात्र indianresults.com और examresults.net पर भी बिहार बोर्ड 10वीं/ 12 वीं के रिजल्ट देख पाएंगे. इसके अलावा इंटरनेट नहीं होने की स्थिति में छात्र SMS से भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं.
First published: 29 May 2018, 13:12 IST