BSEB Result 2018 Date: इस दिन आएगा बिहार बोर्ड 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट

BSEB Result 2018 date: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के इंटरमीडिएट (12th) का रिजल्ट 30 मई को जारी करने की पूरी संभावना है. पहले खबरें थी कि बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे 25 मई के आसपास घोषित किए जा सकते हैं लेकिन अब बिहार बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक नतीजों का ऐलान 30 मई को हो सकता है. उसके बाद जल्द ही 10वीं (Matric) के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं इस साल फरवरी में करा ली थी. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि नतीजे आने में इतनी देरी क्यों हो रही है. स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट्स का इंतज़ार कर रहे हैं और उन्हें हायर एजुकेशन के लिए अन्य जगहों पर एडमिशन भी लेनी है. स्टूडेंट्स के साथ साथ पेरेंट्स भी रिजल्ट को लेकर परेशान हैं. कुछ समय पूर्व ही बारकोडिंग का मिलान किया गया था और फ्लाइंनग स्लिप, मार्क्स शीट और अवार्ड शीट की भी स्कैनिंग की गई थी.
ये भी पढ़ें - आनंद कुमार ने 'सुपर-30’ को बनाया 'सुपर 90', इस साल इतने छात्रों को मिलेगा मौका
इंटरमीडिएट के बाद ही मैट्रिक का रिजल्ट आयेगा. ओएमआर शीट के मिक्स होने के कारण रिजल्ट तैयार होने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद अगर किसी स्टूडेंट का रिजल्ट खराब होगा तो उन्हें स्क्रूटनी करने का मौका दिया जाएगा.
इस साल BSEB की 10वीं परीक्षा में 17,70,042 और इंटरमीडिएट में 12,80,000 स्टूडेंट्स शमिल हुए थे. बताया जा रहा है कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम अच्छे होंगे, क्योंकि स्टूडेंट को पहले से ही पता था कि नक़ल पर पाबंदी लगाई जा चुकी है और वे परीक्षा के लिए तैयार थे.
First published: 20 May 2018, 13:11 IST