CBSE 10th 12th exams 2019: रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें बोर्ड के ये निर्देश नहीं तो फॉर्म हो जायेगा रद्द

CBSE 10th 12th exams 2019 registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल मार्च में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर दी है. सीबीएसई ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर देना जरूरी नहीं है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स अपने विषयों का चुनाव करेंगे. फॉर्म, अंतिम तिथि, फीस, मुख्य विषयों आदि को लेकर सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 16 अक्तूबर से 5 नवंबर तक नामांकन की तिथि है.
आवेदन शुल्क
CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को विषय और अन्य नियम के हिसाब से फीस तय की है. बोर्ड की ऑल इंडिया स्कीम के तहत 10वीं के स्टूडेंट्स को फीस के रूप में 750 रुपये लगेंगे, अगर छात्र एक विषय अतिरिक्त लेता है तो उसे 150 रुपये ज्यादा देने होंगे. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए 375 रुपये और एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के लिए 75 रुपये देने होंगे.
12वीं के छात्रों को 750 रुपये पांच विषय के लिए और अतिरिक्त विषय लेने पर 150 रुपये जबकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए 600 रुपये पांच विषयों के लिए और अतिरिक्त विषय के लिए 120 रुपये देने होंगे .
रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अहम बातें
सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह वही विषय छात्रों को ऑफर करें जिसकी उनको अनुमति है, अगर कोई स्कूल ऐसा नहीं करता है कार्रवाई की जा सकती है और इस तरह के छात्रों का एप्लीकेशन रद्द हो जाएगा. बोर्ड ने कहा है छात्रों को 11वीं और 12वीं में हिंदी में दो विकल्प तथा अंग्रेजी में तीन विकल्प हैं.
CBSE के ऑनलाइन पोर्टल पर भरे गए शुरू के पांच विषय मुख्य विषय होंगे, छठे विषय को अतिरिक्त विषय के रूप में भरें, क्योंकि ऑनलाइन पोर्टल पहले 5 भरे हुए विषयों को ही मुख्य विषय मानता है. इसमें जरा सी भी लापरवाही छात्रों को परेशानी में डाल सकती है.
अगर आवेदन में गलती है और डाटा अंतिम रूप से भरा जा चुका है तो उसमें सुधार के लिए जुर्माना देना होगा 5 नवंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है.
सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों का नामांकन 22 अक्तूबर तक हो सकेगा, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 अक्तूबर तक आवेदन हो सकेगा 31 अक्तूबर से 12 नवंबर तक विलंब शुल्क एक हजार रुपए, 13 से 20 नवंबर तक दो हजार रुपए तय किया गया है.
First published: 18 October 2018, 16:10 IST