CBSE 2019: क्लास 10 और 12 का रिजल्ट इस दिन, जानें परीक्षा की ये जरुरी बातें

CBSE Class 10th, 12th result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है जबकि 12th की परीक्षा 4 अप्रैल को ख़त्म हो जाएगी. इसी के साथ रिजल्ट जारी करने के तारीख की गणना भी शुरू हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में CBSE की 10वीं और 12वीं की परिणाम तारीखों की पुष्टि की गई है.
ख़बरों के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड एक बार मूल्यांकन प्रक्रिया, और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिणाम की घोषणा करेगा. नतीजे आने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर लॉग-इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
CBSE-2019, क्लास 10 और क्लास 12 के रिजल्ट की तारीख
सीबीएसई क्लास 10 के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में यानी 26 मई से 30 मई के बीच घोषित किए जाएंगे. जबकि क्लास 12 का रिजल्ट इससे 1 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. इस साल, 31,14,831 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें 1819077 लड़के और 1295754 लड़कियां हैं. इस साल, 28 ट्रांसजेंडर छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
पिछले साल 2018 में क्लास 10 का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था जबकि 12th का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था.साल 2018 में CBSE 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
First published: 2 April 2019, 13:12 IST