JEE Mains 2019: 1 सितम्बर से शुरु होंगे रजिस्ट्रेशन, परीक्षा पैटर्न में हुआ ये बड़ा बदलाव

IIT और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main 2019, के लिए 01 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस बार यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराएगी.
JEE Main परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. इसमें पहले सत्र की परीक्षा 6 जनवरी से 20 जनवरी 2019 के बीच होगी जबकि दूसरा सत्र 7 अप्रैल से 21 अप्रैल 2019 के बीच होगा. इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हुआ है और परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन होगा.
पहले सत्र के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 1 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया JEE Main प्रारंभ होगी जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक निर्धारित की गई है. JEE Main की जनवरी में होने वाली परीक्षा 8 शिफ्ट में होगी और इसका रिजल्ट फरवरी में जारी कर दिया जाएगा.

एचआरडी ने साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है यदि छात्रों को पहले चरण की परीक्षा में कम मार्क्स आते हैं या वे प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है तो वह दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CTET 2018: परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम, जानें जरूरी बातें
इस बार दो चरण में परीक्षा होने का सबसे बड़ा फायदा इन परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा. इसकी वजह है कि परीक्षार्थी इन दोनों ही परीक्षा में से जिसमें बेहतर अंक आए होंगे, उनके आधार पर काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.