Karnataka PUC Results 2018: कर्नाटक सेकेंड्री एग्जामिनेशन बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

कर्नाटक सेकेंड्री एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) ने प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट एग्जाम (PUC) 2nd ईयर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस साल लगभग 6,90,150 छात्रों ने परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें कर्नाटक राज्य के 4,725 कॉलेज में एडमिशन मिलेगा.
इस साल 2nd ईयर पीयूसी परीक्षा का पास प्रतिशत 59.96 रहा. साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 67.48 फीसदी है और आर्ट स्ट्रीम में पास प्रतिशत 45 रहा है. कर्नाटक राज्य के जिला स्तर पर अगर देखें तो दक्षिणी कन्नड़ का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा.
25 सरकारी कॉलेजों ने परीक्षा में 100 फीसदी परिणाम रजिस्टर किए हैं. वहीं इस परीक्षा में 52.3 फीसदी लड़के और 67.1 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. री-वैराफिकेशन के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 7 मई, 2018 है. सप्लिमेंट्री की परीक्षा जून 2018 में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें -UP Board Result 2018: बोर्ड के इन टॉपर्स पर क्यों पूरे यूपी को गर्व है ?
कर्नाटक सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन, PUS इस एग्जामिनेशन (क्लास 11 और क्लास 12) को आयोजित करवाता है. इस साल Karnataka PUC exam 1 मार्च से 17 मार्च के बीच आयोजित करवाए गए थे.
ऐसे करे रिजल्ट चेक
सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर लॉग-इन करें.
उसके बाद Karnataka PUC Pre University Certification Examination II results 2018 या Karnataka PUC Pre University Certification Examination Class 12 results 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट आपके सामने होगा, अपनी सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
स्टूडेंट्स मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. KAR12<स्पेस> रोलनंबर लिखकर 56263 पर भेज दें.