NEET UG 2019: मेडिकल कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से, इस बार हुए ये बड़े बदलाव

NEET UG 2019: मेडिकल कोर्सेस (एमबीबीएस, बीडीएस) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए रजिस्ट्रेशन 1 से शुरू होकर 30 नवंबर, 2018 तक चलेगा. नीट का एग्जाम देश के विभिन्न शहरों में 5 मई, 2019 को होगा.
अगले साल, पहली बार नीट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगा, गौरतलब है कि इससे पहले CBSE नीट का आयोजन करता था. लेकिन अब NEET, JEE, NET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी एनटीए को दे दी गई है.
मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) ने साल में दो बार नीट के आयोजन का प्रस्ताव रखा था लेकिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने चिंता जताई थी कि साल में परीक्षा के दो बार आयोजन से उम्मीदवारों पर अतिरिक्त दबाव बनेगा. फिलहाल नीट का आयोजन साल में एक ही बार होगा और अभी यह ऑफलाइन यानि पेन एवं पेपर मोड में होगी.
NEET UG 2019 महत्वपूर्ण तारीख
NEET 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 से 30 नवंबर, 2018 तक चलेगी.
परीक्षा: 5 मई, 2019
ऐडमिट कार्ड डाउनलोड: 15 अप्रैल, 2019
NEET रिजल्ट: 5 जून, 2019
First published: 18 October 2018, 16:47 IST