NTA UGC NET 2019: आज होंगे एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा की जरुरी बातें
_161733_730x419.jpg)
UGC NET June 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET की जून में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट-कार्ड आज यानि 27 मई को जारी कर दिए जाएंगे. पूर्व में NTA ने जानकारी दी थी कि 15 मई को हॉल-टिकट जारी किया जाएगा लेकिन इसे रि-शेड्यूल कर आज जारी किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया है वे NTA की ऑफिशियल वेब-साइट ntanet.nic.in पर लॉग इन कर अपने एडमिट-कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए, दूसरी बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का आयोजन कर रही है. पहले CBSE इस परीक्षा का आयोजन कराती थी. UGC NET की परीक्षा 20 जून, 21, 24, 25, 26, 27 और 28, 2019 से कई सत्रों में आयोजित की जाएगी.
NET परीक्षा सहायक प्रोफेसर पद या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) या दोनों के लिए पात्रता (एलिजिबिलिटी) प्रदान करने के लिए ली जाती है. यह परीक्षा देश भर के 91 चयनित शहरों में 84 विषयों में आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या ntanet.nic.in पर लॉग-इन कर ऐसा कर सकते हैं.
यह परीक्षा दो पेपर की होगी जिसके लिए तीन घंटे की का समय मिलेगा. जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार यूजीसी की फेलोशिप प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे और इसकी वैधता 3 साल की होगी.
First published: 27 May 2019, 11:11 IST