BSER REET Result 2018: राजस्थान रीट परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें अपना परिणाम

BSER REET Result 2018 - राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 (REET 2017) के प्रथम स्तर के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए. इस परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले उम्मीदवारों को ही पास घोषित किया गया है. बता दें कि यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 फरवरी को आयोजित की थी. इसमें 2 लाख 8,877 उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 1,83,556 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी.
उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा. बता दें कि इस परीक्षा द्वारा 54 हजार टीचर्स की भर्ती की जाएगी. इन टीचर्स को कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक के रूप में सरकारी स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा.
ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम
REET 2017 का परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. उसके बाद होम पेज के न्यूज अपडेट सेक्शन में आपको R.E.E.T. 2017 Result (Level-1) के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी. यहां आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. आप जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा. रिजल्ट डाउनलोड कर आप प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
रिजल्ट के साथ REET 2017(Level-1) की आंसर की भी जारी की गयी है. अपनी आंसर की जानने के लिए आपको rajeduboard.rajasthan.gov.in लॉगइन करना होगा. होम पेज पर न्यूज अपडेट सेक्शन में REET 2017(Level-1) Answer Key (Final) लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही फाइनल आंसर की खुल जाएगी. रिजल्ट के बाद अब बोर्ड जल्द ही अभ्यर्थियों की मार्क शीट और सर्टिफिकेट भी जारी करेगा.
First published: 12 April 2018, 13:45 IST