BSER REET Result 2018: पुरुषों ने मारी बाजी, 35 फीसदी उम्मीदवार हुए पास

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2017 (REET) के प्रथम स्तर के नतीजे जारी हो चुके हैं. इस परीक्षा में इस बार कुल 64,824 परीक्षार्थी पास हुए. जिनमें 32,191 पुरुष और 32,633 महिलाएं शामिल हैं. इस बार REET में कुल 35.31 फीसदी उम्मीदवार ही पास घोषित किए गए.
बता दें कि रीट प्रथम स्तर की परीक्षा 11 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने से पहले प्रथम स्तर आैर द्वितीय स्तर की परीक्षा के लिए आपत्तियां मांगी थीं. विषय विशेषज्ञों द्वारा इनका निस्तारण करने के बाद प्रथम स्तर का परिणाम जारी किया गया. राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा रोक होने के कारण फिलहाल द्वितीय स्तर के परिणाम घोषित नहीं किया गया है. बता दें कि रीट का प्रमाण-पत्र आगामी तीन सालों तक मान्य होगा.
REET की कोर्डिनेटर और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी के मुताबिक रीट के प्रथम स्तर की इस परीक्षा के लिए कुल 2,08877 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, इनमें से 1 लाख 83 हजार 556 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 64 हजार 824 परीक्षार्थियों को पात्र घोषित किया गया है. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 35.31 प्रतिशत रहा. चौधरी के मुताबिक रीट का प्रमाण पत्र आगामी तीन सालों के लिए वैध माना जाएगा.
पुरुषों ने मारी REET में बाजी
REET की कोर्डिनेटर मेघना चौधरी के मुताबिक रीट प्रथम स्तर की परीक्षा में कुल 84 हजार 913 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें से 32 हजार 191 को पात्र घोषित किया गया. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 37.91 रहा. जबकि प्रथम स्तर की इस परीक्षा में कुल 98 हजार 643 महिलाएं शामिल हुईं. जिनमें से 32 हजार 633 पास हुईं. इस तरह पास हुई महिला उम्मीदवारों का प्रतिशत 33.08 फीसदी रहा. रीट का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है.
ये भी पढ़े- Andhra Pradesh Inter Results 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें अपने नतीजे
First published: 12 April 2018, 16:55 IST