SNAP Result 2020 : ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

SNAP Result 2020 : सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (Symbiosis International) ने हाल ही में समाप्त एमबीए प्रवेश परीक्षा (MBA entrance exam) के लिए औपचारिक रूप से SNAP टेस्ट 2020 रिजल्ट आज जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट ने SNAP 2020 परीक्षाओं में भाग लिया था, वह अब संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कैंडिडेट अब अपना खुद का रिजल्ट भी देख सकता है, साथ ही वह परीक्षा पोर्टल यानी snaptive.org पर लॉग इन करके SNAP 2020 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट को SNAP 2020 रिजल्ट चेक करने और SNAP 2020 स्कोरकार्ड को आसानी से डाउनलोड करने की अनुमति देने के लिए प्रवेश पृष्ठ का सीधा लिंक नीचे दिया गया है.
छात्रों की सुविधा के लिए इन स्टेप्स के जरिये आप अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं
Step 2: : SNAP टेस्ट 2020 परिणाम लिंक पर क्लिक करें
Step 3: आपको लॉगिन फ़ील्ड के साथ एक नए पेज पर जाने के लिए कहा जाएगा
Step 4: अपनी रजिस्टर्ड लॉगिन डिटेल का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग ऑन करें
Step 5: आपका SNAP 2020 परिणाम स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
Step 6: यहां से आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका, ये है शैक्षिक योग्यता एवं आवेदन का तरीका