Telangana SSC results 2018: तेलंगाना बोर्ड इस समय करेगा 10 वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(TS SSC) आज 27 अप्रैल को10वीं कलास का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड इसकी पूरी तैयारी कर चुका है. तेलंगाना बोर्ड की रिलीज़ के अनुसार रिजल्ट शाम 07:00 बजे बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जारी किया जाएगा.
इस साल पांच लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे और यह परीक्षा 15 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थी. इसके लिए 2500 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. 10वीं के लिए तेलांगना एसएससी ने ग्रेडिंग सिस्टम शुरू किया है.
ग्रेड्स प्रणाली में 100 से 35 मार्क्स के लिए A1 से लेकर E तक कैटगरी रखे गए हैं. पिछली साल 10वीं का TS SSC का रिजल्ट 3 मई को घोषित किया गया था. 2017 में इस परीक्षा में 5,33,701 विधार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 4,36,668 परीक्षार्थी पास हुए थे. वहीं पिछले साल तेलुगू पेपर-1 के व्हाट्सएप पर लीक हो जाने के कारण तेलंगाना पुलिस ने इस बार पेपल लीक को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कर रखा था.
ये भी पढ़ें -VITEEE Result 2018: VIT रिजल्ट का इंतज़ार ख़त्म, इस समय जारी होंगे परीक्षा परिणाम
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर लॉग इन करें.
इसके बाद bse.telangana.gov.in के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक को क्लिक करें.
जिसके बाद अपनी पूरी जानकारी(Roll no. DOB) भरनी होगी.
जानकारी सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
जिसके बाद अपनी सुविधानुसार आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.