UP Board Result 2018: इंतजार खत्म, बिना इंटरनेट के ऐसे देखें रिजल्ट
_110275_730x419.jpg)
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट देखा जा सकेगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख जारी कर दी है, जिसके अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे.
परीक्षा में लाखों परीक्षार्थियों ने भाग लिया है और रिजल्ट जारी होने के वक्त सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने की कोशिश करेंगे, जिससे वेबसाइट में सर्वर डाउन होने की संभावना रहेगी. हालांकि आप वेबसाइट के बिना भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए आप एसएमएस के साथ साथ इमेल रजिस्ट्रेशन का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आपको पहले ही रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिससे रिजल्ट जारी होने के बाद आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
एसएमएस से कैसे देखें अपना रिजल्ट:
एसएमएस से रिजल्ट हासिल करने के लिए अपने नंबर से मैसेज करना होगा. 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को UP10<space>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. वहीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP12<space>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. इसमें रोल नंबर के स्थान पर आपको अपना रोल नंबर लिखना होगा.
ईमेल से भी देख सकते हैं रिजल्ट:
आप ईमेल के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रिजल्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और रिजल्ट जारी करने के बाद आपको आपका रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
वेबसाइट से ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर जाएं.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.
- जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.
First published: 28 April 2018, 10:00 IST