UP Board 12th Result: बेटियों ने लहराया सफलता का परचम, पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर किया कब्जा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवी और 12 वीं के नतीजे जारी कर दिए. बारहवीं में बागपत की रहने वाली तनु तोमर ने टॉप किया है. तनु तोमर को 98 ने फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं दसवीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है. गौतम ने 97.17 फीसदी अंक मिले हैं.
बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में 58,06,922 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया था. जिसमें 12वीं की परीक्षा में 26,11,319 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. बारहवीं में पहली तीन पोजिशन पर लड़कियों ने बारी मारी है. बाहरवीं की टॉपर तनु तोमर ने 97.80 प्ररतिशत मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. वहीं दूसरी टॉपर भाग्यश्री उपाध्याय ने 12वीं में 95 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. वहीं तीसरे नंबर की टॉपर आकांक्षा शुक्ला रही हैं उन्होंने 94.80 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं.
बता दें कि इस बार 12वीं में पास होने के मामले में लड़कों को पीछे छोड़ दिया. जहां 64.40 फीसदी लड़के पास हुए हैं वहीं 76.46 प्रतिशत लड़कियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है. बता दें कि इस साल दसवीं की परीक्षा में 80 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 70.06 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं. पिछले साल बारहवीं क्लास में 72.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
First published: 27 April 2019, 14:11 IST