उत्तर प्रदेश: यह प्राइवेट स्कूल नहीं लेगा स्टूडेंट्स से तीन महीने की फीस, ऑनलाइन देगा क्लास

Private schools in UP: कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते स्कूल-कॉलेज (School Collage) बंद है. तमाम स्कूलों की तो परीक्षाएं (School Exams) भी नहीं हुई हैं और बच्चों की पढ़ाई (Study) भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में अभिभावक स्कलों से लॉकडाउन के दौरान की फीस ना लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. इसी बीच प्रयागराज से एक खबर आई है कि यहां के एक प्राइवेट स्कूल ने अपने स्टूडेंट्स की तीन महीने की फीस माफ कर दी है. यही नहीं स्कूल बच्चों को ऑनलाइन क्लास देने पर भी जोर दे रहा है. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.
दरअसल, प्रयागराज के न्यू स्कॉलर एकेडमी स्कूल ने बच्चों से तीन महीने की फीस ना लेने का निर्णय लिया है. स्कूल की प्रिंसिपल ममता मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उनके स्कूल में समाज के विभिन्न वर्गों के छात्र उनके यहां पढ़ते हैं. ऐसे में सभी पैरेंट्स के लिए यह संभव नहीं है कि वे फीस भर पाएं. इसलिए स्कूल ने अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ करने का फैसला लिया है. बता दें कि सबसे खास बात यह भी है कि इन तीनों महीने का स्कूल प्रबंधन ने स्कूल कर्मचारियों का वेतन हीं काटा है और हर महीन समय से वेतन दिया है.
कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान निकाली बारात, पुलिस ने दूल्हे समेत 9 बारातियों को किया गिरफ्तार
ममता मिश्रा का कहना है कि वह वर्तमान में ऑनलाइन क्लासेस को बढ़ावा दे रही हैं और छात्रों से वॉट्सएप, यूट्यूब चैनल के जरिए जुड़ने की कोशिश कर रही हैं. फीस माफ करने के बाद बहुत से पैरेंट्स ने उनसे संपर्क किया है. उन्हें समाज से पॉजिटिस रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जिनके बाद इंटरनेट की सुविधा नहीं है. एक अभिभाव ने बताया कि देश और राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद हैं ऐसे में छात्रों की समस्याओं को ऑनलाइन हल करने की कोशिश की जा रही है. यहां स्कूल करीब तीन महीने से बंद हैं.
बता दें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. यही वो समय होता है जब स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं होती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं नहीं हो पाई. उसके बाद एक के बाद एक चार बार बढ़ाए गए लॉकडाउन को देखते हुए कई राज्यों ने पहली से नौवीं और ग्यारवीं क्लास के छात्रों को प्रमोट करने घोषणा कर दी. वहीं तमिलनाडु में तो दसवीं की परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया गया है. और स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने की घोषणा की गई है. जिससे छात्रों को कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के संक्रमण से बचाया जा सके.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार आठवें दिन बंपर बढ़ोतरी, जानिए क्या हैं आज तेल के रेट
First published: 14 June 2020, 14:10 IST