सीरियल इश्कबाज की एक्ट्रेस श्रेनू पारिख को हुआ कोरोना, अस्पताल में चल रहा इलाज

टीवी सीरियल इश्कबाज की स्टार श्रेनू पारिख की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा दी. श्रेनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया है कि कुछ दिन पहले वो कोविड पॉजिटिव पाई गई. उनका अस्पताल में इलाज जारी है.
इस्टाग्राम पर श्रेनु ने लिखा- ' कुछ दिनों मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब मैं अस्पताल में रिकवर कर रही हूं. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए, मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने वर्क में मरीजों का इलाज कर रहे हैं. '
इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ' इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर ये आपको हो जाए तो इस अद्श्य राक्षस की शक्ति का अंदाजा लगाइए, जिससे हम लड़ रहे हैं...प्लीज बहुत सावधान रहें और अपने आप को बचाएं. '
श्रेनु पारिख पिछली बार शो भ्रम, सर्वगुण संपन्न में दिखाई दी थी. इसके अलावा भी उन्होंने तमाम सीरियल में काम किया है. इश्कबाज, इस प्यार को क्या नाम दूं, दिल बोले ओबेरॉय, ब्याह हमारी बहु का जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
वहीं इससे पहले कसौटी जिंदगी के फेम एक्टर पार्थ समथान की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शो की शूटिंग बंद कर दी गई. वहीं बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद उनके परिवार में अभिषेक बच्चन, आराध्या, ऐश्वर्या की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
कोरोना काल पर सोनू सूद लिखेंगे किताब, माइग्रेंट वर्कर्स की सुनाएंगे कहानी
First published: 15 July 2020, 16:29 IST