देखिएः अजय देवगन की आने वाली फिल्म शिवाय की एक झलक

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म शिवाय की एक झलक सामने आ गई है. फिल्म के निर्माताओं द्वारा इसका एक टीजर पोस्टर जारी कर दिया गया है. जबकि इससे पहले यूट्यूब पर भी एक अनकट मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.
शिवाय फिल्म के निर्देशक और नायक अजय देवगन ने अपने ट्विटर पेज के जरिये फिल्म के टीजर पोस्टर को शुक्रवार को रिलीज किया.

उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज हो सकती है. इस पोस्टर में दिखाया गया है कि एक हाथ बर्फीली पहाड़ी के ऊपर जा रहा है. इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि अजय की यह फिल्म काफी रोमांचक और एक्शन से भरपूर होगी.
पढ़ेंः कुछ गड़बड़ चल रहा है क्या अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच?
अजय द्वारा निर्देशित यह दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले 2008 में अजय ने 'यू मी और हम' नामक फिल्म को निर्देशित किया था.
अजय की इस आने वाली फिल्म में सायशा सहगल पहली बार नजर आएंगी और यह फिल्म 28 अक्तूबर 2016 को रिलीज की जाएगी.