KBC के सेट पर रो पड़े अमिताभ बच्चन, नहीं मनाएंगे बर्थडे आैर दिवाली

टीवी के सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर अक्सर भावनाआें का सागर उमड़ता है. लेकिन हाल ही में शो के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि बिग बी के आंखों से आंसू छलक गए. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हो गया कि बच्चन साहब इमोशनल हो गए. तो जैसा कि आपको पता है कि बिग बी इस 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे और इस मौके को 'केबीसी' की टीम ने बड़े ही जबरदस्त अंदाज में सेट पर सेलिब्रेट किया.
दरअसल बिग बी के स्कूल के टीचर्स, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स ने एक ख़ास वीडियो सन्देश उनके लिए बनाकर भेजा जिसे देख वो यादों की झरोखों में चले गए. इस बीच बच्चन साहब ने अपने बाबू जी को भी याद किया. ये शानदार वीडियो देख बिग बी के आंखों में आंसू आ गए. इसके बाद सेट पर और भी खुशनुमा बन गया जब बच्चन साहब के पसंदीदा सितार वादक नीलाद्री कुमार ने अपनी टीम के साथ उन्हें मधुर संगीत के साथ म्यूजिकल बर्थडे विश दिया. आप यहां नीचे बिग बी का ये वीडियो देख सकते हैं.
T 2571 - 75th Birthday ! Ya .. so .. ?? celebration, no celebration, going here, going there .. अरे छोड़ दो यार ! बस साँस लेने दो ! pic.twitter.com/oD44NFSgfO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 7, 2017
First published: 9 October 2017, 10:20 ISTT 2571 - .... and just for your information .. no Diwali celebration this year !! pic.twitter.com/ux3GvzJxWF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 7, 2017