कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे अमिताभ बच्चन
कैच ब्यूरो
| Updated on: 16 November 2017, 11:53 IST

पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्धाटन में कोलकाता गए हुए थे. वहां बिग बी एक बड़े हादसे को शिकार होने से बाल बाल बच गए. महानायक जब शनिवार की सुबह एयरपोर्ट जा रहे थे, तब उनकी मर्सिडीज का पिछला पहिया अलग हो गया. इस हादसे में बिग बी को चोट नहीं आई है.
राज्य सरकार ने गाड़ी उपलब्ध कराने वाले ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. सचिवालय के एक अधिकारी ने इस घटना को कंफर्म किया और बताया- शनिवार की सुबह जब अमिताभ बच्चन मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, तब डुफ्फेरिन रोड पर उनकी मर्सिडीज का पिछला पहिया अलग हो गया. इस वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिस ट्रेवल एजेंसी ने कार उपलब्ध कराई थी, उसे कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.