अमिताभ बच्चन ने सालों पुरानी शेयर की रणबीर कपूर तस्वीर, बांधे तारीफों के पुल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) जल्द ही आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्तर् से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर( ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) एक साथ पर्दे पर दिखेंगे. लोग उनको साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.
इस फिल्म में मौनी राय और अक्किनेनी नागार्जुन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. हालही में अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर के साथ अपनी एक नई और एक सालों पुरानी फोटो शेयर की है. पुरानी फोटो 1990 में फिल्म अजूबा के समय की है और दूसरी फोटो फिल्म ब्रहाम्स्तर की है.
अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘T 3453- THEN and NOW.. तब और अब बड़ी हैरान आंखें, RANBIR की, AJOOBA के सेट पे, Shashi जी और मेरे साथ : और अब एक मझा हुआ सशक्त RANBIR, ‘ब्रहमास्त्र के सेट पे!! 1990 To 2020..’समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल'.
स्वरा भास्कर के एक बयान से सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोगों ने कहा- 'अरेस्ट करो इसे'
T 3453 - THEN and NOW .. तब और अब
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 27, 2020
बड़ी बड़ी हैरान आँखें , RANBIR की , AJOOBA के सेट पे , Shashi जी और मेरे साथ ; और अब एक मझा हुआ सशक्त RANBIR , 'ब्रहमास्त्र' के सेट पे !!
1990 to 2020 ..
"समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल" pic.twitter.com/RNFR89zc43
वहीं इससे पहले भी अमिताभ ने ब्रहमास्त्र के सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं. जिसमें अमिताभ और रणबीर दोनों की एक साथ बैठे नजर आए थे. अमिताभ जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. बिग बी की इस लिस्ट में शामिल है 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे. इसके अलावा गुलाबो-सिताबो में बिग बी बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे.
दिल्ली हिंसा: अनुराग कश्यप के बयान पर भड़की रंगोली चंदेल, बोली- 'चल बे फुट'
First published: 27 February 2020, 12:10 IST