ड्रीम गर्ल का नया वीडियो रिलीज, दिखाईं गईं पूजा की तीसरी पुजारन की झलक

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल का नया वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इस वीडियो में फिल्म के नए किरदारों से इंट्रोडक्शन करवाया गया है. इस वीडियो को फिल्म के डायरेक्टर राज शा़डिल्य और आयुष्मान खुराना ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए राज शा़डिल्य ने लिखा, ‘ मिलिए पूजा के आशिक नंबर 3 से! लड़के लगते है उन्हें फेक, लेकिन वह अपने ड्रीम गर्ल के लिए कुछ भी कर सकती है.’
डायरेक्टर राज शांडिल्य ने भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,’मिलिए पूजा के आशिक नंबर 3 से! लड़के लगते है उन्हें फेक, लेकिन वह अपने ड्रीम गर्ल के लिए कुछ भी कर सकती है।’ इस वीडियो की थंबनेल में लिखा है पूजा की पूजारन नंबर 3, मैन हेटर. यानी पूजा को पसंद करने वाली निधी विष्ट फिल्म में मर्दों से नफरत करती हैं.
इस फिल्म के शेयर किए गए इस तीसरे वीडियो में दिखाया गया है कि वो पूजा बनी आयुष्मान खुराना से ड्राइविंग करते वक्त कहती है कि सारे आदमी कमीने होते हैं, इस पर पूजा करती है कि सब मर्द ऐसे नहीं होते. इसके बाद वो कॉल सेंटर में जाती है और पूजा को पूछती हैं, लेकिन उनका सामना वहां एक शख्स से होता है जो खुद भी पूजा का लवर होता है. बताते चलें कि आयुष्मान की ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है. हालांकि इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी के साथ इंडिया से बाहर छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं.
First published: 31 August 2019, 13:12 IST