केवल तमिलनाडु के लिए 45 करोड़ रुपये में बिके 'बाहुबली 2' के थियेटर राइट

एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' के तमिलनाडु के लिए थियेटर राइट्स 45 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में बिके हैं. हालांकि अभी तक खरीदार के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक इस फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ज्यादा मारधाड़ और एक्शन से भरा होगा. इसकी लंबाई तकरीबन आधा घंटे की होगी. यह बाहुबली के पहले भाग से ज्यादा विशाल और प्रभावी होगा.
राजामौली के कहने पर 'कटप्पा ने बाहुबली को मारा'
प्रभास, राना दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और अनुष्का शेट्टी की भूमिका से भरी यह फिल्म 17 अप्रैल 2017 को रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म में राज्य के लिए दो भाइयों की लड़ाई की कहानी को काफी विशालकाय रूप में दिखाया जाएगा.
दशहरा में आ सकता है बाहुबली 2 का टीजर
वहीं, देश के सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्टर्स में शामिल और बाहुबली में अपने शानदार काम को दिखाने वाले साबू सीरिल ने फिल्म के बारे में कुछ जानकारी दी है.
हैदराबाद में बाहुबली 2 के सेट में व्यस्त साबू ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि बाहुबली 2 का आर्ट वर्क और सेट पहले भाग से ज्यादा विशाल होगा. बाहुबली 2 के भारी भरकम और विशाल सेट को बनाने के लिए काम शुरू हो चुका है.
बाहुबली 2 में डकैत की भूमिका निभाएंगे अजय घोष
बाहुबली के दूसरे और अंतिम भाग में महिष्मति राज्य को बहुत ज्यादा बड़ा दिखाया जाएगा.