स्टार गिल्ड अवार्ड्स में बजरंगी..' और 'बाजीराव' की धूम

स्टार गिल्ड अवार्ड में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' ने खूब धूम मचाई. रणवीर सिंह को 'बाजीराव मस्तानी' के लिए बेस्ट एक्टर और दीपिका पदुकोन को 'पीकू' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का अवार्ड दिया गया.
बजरंगी भाईजान की बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को भी बेस्ट चाइल्ड एक्टर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला. इसी के साथ 'बजरंगी भाईजान' को बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया.
पढ़ें:'किस्मत' से हुई हिंदी सिनेमा में एंटी-हीरो की एंट्री
अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने के लिए एक विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
वहीं सजय लीला भंसाली को 'बाजीराव मस्तानी' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला. 'बाजीराव मस्तानी' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन, बेस्ट साउंड डिज़ाइन, बेस्ट कस्टम डिज़ाइन, बेस्ट डायलाग, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट एक्टर इन लीडिंग एंड सपोर्टिंग रोल की कैटेगरी में भी अवार्ड्स मिले.
दीपक डोबरियाल ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में अपने जबर्दस्त कॉमिक एक्टिंग के जरिए जूरी का दिल जीता. उन्हें बेस्ट कॉमिक करैक्टर का खिताब दिया गया.
इस बार का स्टार गिल्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड गुजरे जमाने के जंपिंग जैक जीतेन्द्र को दिया गया.
पढ़ें: बाजीराव मस्तानी रिव्यूः कहानी कम, शो-पानी ज्यादा
सनी लियोन अवार्ड सेरेमनी में रॉयल ब्लू गाउन पहने खूबसूरत अंदाज़ में देखी गईं. सेरेमनी में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सेनन, अदिति राव हैदरी, अनिल कपूर, एली अवराम, तुषार कपूर, डायरेक्टर कबीर खान, हर्षाली मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स रेड कारपेट पर स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए.
प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा ने स्टेज पर अपने परफॉरमेंस के जलवे बिखेरे.
पढ़ें: गूगल सर्च 2015: सलमान, कलाम, कटरीना, दीपिका से आगे रहीं सनी लियोन