नरगिस फाखरी-रितेश देशमुख की 'बैंजो' फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी के अभिनय वाली फिल्म 'बैंजो' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर को देखने से फिल्म काफी बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
और जैसे 'बैंजो' नाम ही वाद्य यंत्र का है तो इस पोस्टर से पता चलता है कि यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है. आगामी 3 जून को रिलीज होने वाली 'हाउसफुल 3' में अभिनय करने के बाद रितेश और नरगिस एक बार फिर से 'बैंजो' में साथ काम करते नजर आएंगे.
जानें: सुल्तान के ट्रेलर में सलमान का आईपीएल कनेक्शन
हालांकि अभी तक फिल्म में नरगिस फाखरी का लुक सामने आना है लेकिन रितेश इसमें फंकी लुक में नजर आए हैं. फिल्म में वो एक पॉनीटेल में नजर आएंगे.
दिलचस्प बात यह है कि रितेश देशमुख के इस फंकी लुक को आजकल 'हाउसफुल 3' फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी देखा जा सकता है.
देखिएः अजय देवगन की आने वाली फिल्म शिवाय की एक झलक
रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' की याद दिलाती रितेश देशमुख की 'बैंजो' का निर्देशन अवॉर्ड विजेता मराठी फिल्मनिर्माता रवि जाधव ने किया है. यह जाधव की पहली हिंदी फिल्म है.
मोशन पोस्टर देखने के लिए क्लिक करें:

इस फिल्म की पटकथा कृष्का लूला ने लिखी है और यह 19 अगस्त 2016 को रिलीज होगी.
जानें: 'शादी के बाद पोर्न देखने वालों में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं'
फिल्म में संगीत विशाल-शेखर ने दिया है. जबकि ल्यूक केन्नी, धर्मेश येलैंडे, राम मेनन, आदित्य कुमार, महेश शेट्टी ने भी भूमिका निभाई है.
First published: 27 May 2016, 8:16 IST