विराट-अनुष्का के kissing सेल्फी को कॉपी करने पर ट्रोल हुया ये बिग बॉस कपल, लोगों ने लिए जमकर मजे

टीवी के बहुचर्चित शो बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन 11 की लव-बर्ड कपल पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा फिर से सुर्खियों में हैं. हालांकि ये सुर्खियां उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद मिल रही हैं. दरअसल, पुनीश और बंदगी को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है. इसकी पीछे वजह भी हैरान करने वाली है.
बता दें कि पुनीश और बंदगी को इसलिए ट्रोल किया गया क्योंकि दोनों ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की नकल उतारी है. गौरतलब है कि पिछले ही दिनों विरुष्का की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस फोटो में अनुष्का अपने पति विराट को किस करते हुई नजर आईं थी. इस तस्वीर को अनुष्का ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
ठीक बिल्कुल ऐसे ही पोज में पुनीश-बंदगी ने भी एक फोटो क्लिक की और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिर क्या था... इसे ट्रोलर्स ने आड़े हाथों लिया और कुछ ही समय में वायरल कर दिया. इसके बाद लोगों ने इस तस्वीर पर कई तरह के अलग-अलग कमेंट कर खूब मजाक भी उड़ाया.
आपको बता दें, पुनीश और बंदगी बिग बॉस 11 से बाहर होने के बाद से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आए दिन दोनों लोग इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियोज अपलोड करते रहते हैं. लेकिन इस बार उनका विरुष्का वाला फोटो कॉपी करना लोगों को पसंद नहीं आया.
ये भी पढ़ेंः Raid मूवी रिव्यू: इनकम टैक्स ऑफिसर के 7 साल में 49 ट्रांसफर और फिर 420 करोड़ की 'रेड'
इस नकल वाली फोटो पर एक यूजर ने लिखा, "विराट और अनुष्का की कॉपी कर रहे हो. हा हा हा..." वहीं, इस पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा, "पहले दोनों शादी कर लो फिर विराट और अनुष्का की तरह ऐसी फोटो खिंचवाना."
First published: 16 March 2018, 10:25 IST