Video: रैम्प पर ही 'गर्लफ्रेंड' को गुलाब देकर प्रपोज कर बैठा ये एक्टर, फिर हुआ कुछ ऐसा..?

'बिग बॉस सीजन 9' के विनर प्रिंस नरूला का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो युविका चौधरी को प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि युविका चौधरी भी 'बिग बॉग सीजन 9’ की कंटेस्टेंट थी. यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों ही अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.
दरअसल, ये वीडियो हाल ही में हुए एक फैशन शो का है. जिसमें युुविका चौधरी रैम्प पर कैट वॉक कर रही है. तभी प्रिंस भी रैम्प पर पहुंच जाते हैं. वो युविका को सिर्फ प्रपोज ही नहीं करते बल्कि हाथों में गुलाब देने के बाद रैम्प पर गिर भी गए. बता दें, इस वैलेन्टाइन प्रिंस और युविका की सगाई की खबरें आई थीं. हालांकि, दोनों ने इस मुद्दे पर किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते हैं.
इस वीडियो को प्रिंस और युविका के फैन क्लब ने जारी किया है. जिसमें युविका को घुटनों पर बैठकर प्रिंस लाल गुलाब देते नजर आ रहे हैं. गुलाब देने के बाद प्रिंस नीचे गिर जाते हैं. फिर उठकर युविका को बड़े प्यार से गले लगाते हैं. वहीं युविका ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह रैम्प पर उतरती हैं और प्रिंस को देखकर फ्लाइिंग किस देने लगती है.
गौरतलब है कि 'बिग बॉस 9' में प्रिंस और युविका की लव-लाइफ काफी चर्चित रही थी. वहीं प्रिंस ने युविका को इम्प्रेस करने के लिए दिल के आकार का पराठा बनाया था. बिग बॉस जीतने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए. बाद में युविका और प्रिंस एक म्यूजिक वीडियो 'हैलो हैलो' में साथ नजर आए थे. दोनों के इन वीडियोज को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेशों में छाई आलिया की 'राज़ी', जल्द 100 करोड़ी बनेगी फिल्म
First published: 20 May 2018, 17:06 IST