क्यूट लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर हिट है आलिया

अपने क्यूट लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली आलिया भट्ट आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं.
1. हीरोइन के तौर पर आलिया की पहली फिल्म बेशक 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' थी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आलिया ने 1999 में आई फिल्म संघर्ष में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था.
2. आलिया कभी नहीं चाहती थी वो अपने पिता फिल्ममेकर महेश भट्ट के जरिए लॉन्च हों. इसलिए उन्होंने दूसरी 500 लड़कियो के साथ करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए ऑडिशन दिया था.
3. इस फिल्म में आलिया को सेलेक्ट होने के लिए तीन महीने के अंदर उन्होंने अपना 16 किलो वजन कम किया था.
4. आलिया को ना सिर्फ एक्टिंग का शौक है बल्कि वो खाने की भी जबरदस्त शौकीन हैं. आलिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक उम्दा सिंगर भी हैं.
5. बॉलीवुड में डेब्यू के चंद सालों के अंदर ही आलिया हर निर्देशक और हीरो की पहली पसंद बन गई हैं. फिल्म हाइवे आैर उड़ता पंजाब में आलिया ने जो काम किया उसने साबित कर दिया कि भट्ट कैंप के इतर उनकी अपनी छवि है.
6. आलिया अभी तक वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, रणदीप हूडा, शाहरुख खान और फवाद खान के साथ काम कर चुकी हैं.
7. अभी हाल ही में आलिया और वरुण धवन की ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ रिलीज हुई है. फिल्म की काफी प्रसंशा की जा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने 5 दिन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.