साल 2020 में सात फेरे ले सकते है बॉलीवुड के यह बड़े स्टार्स, पहला नाम है चौंकाने वाला

बॉलीवुड में 2018 में खूब शादियां हुईं कई सितारों ने शादी करके अपना घर बसा लिया. अब 2020 में भी यही माहौल रहने वाला है. आने वाले सालों में बॉलीवुड के कई सितारे सात फेरे ले सकते हैं . चलिए बताते हैं कौन-कौन है वो सितारे. जो आने वाले साल में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा-
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा अपने रिश्ते को लेकर काफी वक्त से चर्चा का विषय बने हुए है. खबरे हैं कि दोनों की शादी इस साल हो सकती है. मलाइका अरोरा और अर्जुन की उम्र में एक बड़ा अंतर होने के चलते उन्हें अक्सर ट्रोलर का सामना करना पड़ता है.
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल-
अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अब 43साल की हो चुकी हैं. कुछ महीनों पहले ही सुष्मिता ने अपने ब्यॉयफ्रेंड रोहमन का खुलासा सोशल मीडिया पर किया था. इन दोनों की उम्र में भी एक बड़ा अंतर है. खबरें है कि ये दोनों भी इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और बंटी सचदेवा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कई सालों से सोहेल खान के पत्नी के भाई को डेट कर रही हैं. जिनका नाम बंटी सचदेवा है. ये भी कहा जा रहा है सोनाक्षी और बंटी वर्ष 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
वरूण धवन और नताशा दलाल-
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर वरुण धवन भी पिछले सात सालों से अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ रिलेशन में हैं और इस साल ये सात फेरे लेने की पूरी तैयारी में लगे हुए है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. और अब इन दोनों की शादी की खबरें भी आना शुरू हो चुकी है. खबरें हैं कि ये कपल एक दूसरे से 2020 तक शादी कर लेगा.
शुरू होने से पहले विवादों में श्वेता तिवारी का शो मेरे डैड की दुल्हन, केस दर्ज
First published: 8 November 2019, 11:12 IST