जब दूरदर्शन में एंकरिंग करते थे शाहरुख खान, वायरल हो रहा सालों पुराना वीडियो

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडियो में जोरों से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान का तब का है जब वो स्टार नहीं बने थे. शाहरुख खान के इस वीडियो को अब तक कई लोग भी शेयर कर चुके हैं.
हालही में शाहरुख का ये वीडियो ट्विटर पर काफी पुराना वीडियो शेयर किया. ये वीडियो तब का है जब शाहरुख खान दुरदर्शन के लिए एंकरिंग करते थे. वीडियो में शाहरुख खान एक अन्य महिला के साथ एंकरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में स्टेज में खड़े शाहरुख खान फीमेल एंकर से सिंगर कुमार सानू के बारे में बात कर रहे हैं. इसी के साथ ये दोनों पहले कुमार सानू का इंटिरोडक्शन देते हैं इसके बाद सिंगर स्टेज पर आता है. देखिए शाहरुख खान का ये वीडियो...
#ShahrukhKhan as a tv anchor for a singing programs of #Doordarshan. #srk #shahrukh @memorable_90s pic.twitter.com/MMyIK3PERG
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) October 3, 2019
बताते चले कि 1 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है. इसी के चलते ट्विटर पर एक हैशटैग चल रहा है #1MonthForSRKDay. इसी हैशटैग के साथ शाहरुख खान की ये पुरानी याद शेयर की गई है.
फैंस को ये उम्मीद है कि इतने वक्त से एक्टिंग से दूर शाहरुख अपने 54वें जन्मदिन पर किसी प्रोजेक्ट का ऐलान करेंगे. वहीं वायरल हुए वीडियो में अभी तक शाहरुख खान का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है.
अपनी सरनेम और जाति पर पहली बार बोले अमिताभ बच्चन- सबके सामने बताई असली Cast
First published: 4 October 2019, 12:10 IST