हाईकोर्ट से सिर्फ एक कट के साथ 'उड़ता पंजाब' को हरी झंडी

लंबे अरसे से विवादों में घिरी फिल्म उड़ता पंजाब को एक कट के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिलीज करने की हरी झंडी दे दी है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ फिल्म के निर्माताओं का विवाद चल रहा था.
फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, "मैं भरोसा करता हूं. उड़ता पंजाब को सिर्फ एक कट और बदले हुए डिस्क्लेमर के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिलीज करने की इजाजत दे दी है."
I believe!!!!!! https://t.co/yHK3A6K2EV
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 13, 2016
HC allows #UdtaPunjab to be released with just one cut and a revised disclaimer @htTweets @htshowbiz
— ayesha arvind (@ayeshaarvind) June 13, 2016
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को निर्देश दिया कि फिल्म उड़ता पंजाब को दो दिन के अंदर नया सर्टिफिकेट जारी किया जाए. इस मामले में सेंसर बोर्ड की ओर से रोक लगाने की मांग को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया.
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी फिल्म को लेकर सवालों के घेरे में थे. बॉलीवुड ने भी सेंसर बोर्ड के रवैए के खिलाफ खुलकर फिल्म की टीम का समर्थन करते हुए हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
CBFC directed by Bombay HC to issue a fresh certificate to movie #UdtaPunjab in 2 days. CBFC's demand for a stay refused by HC.
— ANI (@ANI_news) June 13, 2016
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अनुराग कश्यप के वकील ने कहा कि हमें फिल्म का केवल एक सीन हटाना होगा. ये लोकतंत्र की जीत है.
We have to delete only one scene(urination). It is a vindication of democracy: Anurag Kashyap's lawyer #UdtaPunjab pic.twitter.com/P1JHvBVZRP
— ANI (@ANI_news) June 13, 2016
फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आज हमें बहुत बड़ी राहत मिली है. हम तय तारीख पर फिल्म को रिलीज करने की तैयारी करने जा रहे हैं."
Massively relieved today,looking to release the film on the scheduled date: Abhishek Chaubey,Director of #UdtaPunjab pic.twitter.com/AlhvCO9csH
— ANI (@ANI_news) June 13, 2016
वहीं जाने-माने निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट का आज का फैसला सभी फिल्म निर्माताओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. ये फैसला एक बड़े बदलाव के रूप में याद किया जाएगा.
This is a landmark judgement for all film makers. The verdict is a game changer: Madhur Bhandarkar #UdtaPunjab pic.twitter.com/aSPoHMiWN5
— ANI (@ANI_news) June 13, 2016
हाईकोर्ट का सख्त रुख
हाईकोर्ट ने कहा, "अगर फिल्म निर्माता किसी समस्या को उठाना चाहते हैं, तो उस पर दखल देने का अधिकार किसी को नहीं है, जब तक रचनात्मकता की आजादी का दुरुपयोग नहीं होता." गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने कथित तौर पर पहले फिल्म में कुल 89 कट लगाए थे और फिल्म के केवल 73 फीसदी हिस्से को दिखाने की मंजूरी दी थी.
अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा, "कट नंबर छह की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां सामान्य शब्दों (एमपी, एमएलए, संसद आदि) का जिक्र किया गया है. जो किसी संगठन या संस्था के संदर्भ में नहीं है. ये सामान्य राजनीतिक क्रिया-कलाप है."
हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड की कट नंबर 8 की सलाह गैर जरूरी है. ड्रग्स के इंजेक्शन का केवल एक क्लोज अप सीन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं है.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने टिप्पणी की, "पंजाब हरित क्रांति और बहादुर सैनिकों की धरती है. एक वाक्य (जमीन बंजर ते औलाद कंजर) इस छवि को प्रभावित नहीं कर सकता."
17 जून को फिल्म की रिलीज
हालांकि ज्यादा आलोचना होने के बाद रविवार को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा कि बोर्ड ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' में 13 कट के बाद उसे 'ए' सर्टिफिकेट दिया है.
निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांज ने अभिनय किया है. यह फिल्म पंजाब में युवाओं के बीच बढ़ रहे ड्रग्स के चलन की समस्या पर बनी है
सिनेमा घरों में यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है. हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि सेंसर बोर्ड ने कट नंबर पांच की जो सलाह दी है, वो सही है, क्योंकि इसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
First published: 13 June 2016, 17:19 IST