बीच समारोह में खुला प्रियंका की ड्रेस का बटन, पति निक ने किया ऐसा काम कि..देखें Video

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को सुर्खियां अक्सर मिल ही जातीं हैं. हाल ही में प्रियंका के हेयर स्टाइल को लेकर खूब चर्चा हुई. अब 72वें ''कांस फिल्म फेस्टिवल'' में प्रियंका-निक के लुक्स छाये हुए हैं, इंटरनेशनल सेलेब्रटी बन चूका यह कपल पूरे फंक्शन की निगाहों में बसा हुआ है. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सभी ने अपने दातों तले उंगलियां दबा ली.
दरअसल एक फोटो सेशन ले दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं, तभी प्रियंका की ड्रेस का बटन खुल गया लेकिन पास ही निक खड़े थे उन्होंने जैसे ही गड़बड़ी नजर आई उन्होंने बड़े ही स्मार्ट तरीके से इसे ठीक कर दिया. इस मूवमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें निक के केयरिंग अंदाज ने साबित कर दिया है की वह बेस्ट केयरिंग हस्बेंड हैं.
प्रियंका-निक की जोड़ी हमेशा अपने फैंस के दिलों पर छाई रहती है लेकिन इस मूवमेंट की खूब तारीफ हो रही है. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने खूबसूरत पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी और साथ में निक ने ब्लैक कलर का फॉर्मल आउटफिट पहना था. दोनों इस ड्रेस बहुत कूल नजर आ रहे थे.
First published: 18 May 2019, 16:21 IST