सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण ने शेयर की अपने पहले एड की Photo, 8 साल की थी छोटी बच्ची

लॉकडाउन के चलते आम जनता की तरह बॉलीवुड सितारे भी अपने घर में परिवार वालों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. एक्ट्रेस दीपिका Deepika padukone और रणवीर ranveer singh सोशल मीडिया में इन दिनों काफी एक्टिव है. वो आए दिन कोई न कोई वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी पहली एड की एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो 8 साल की नन्नी सी बच्ची नजर आ रहीं हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- काफी जल्दी काम करना शुरू हो गया था. शेयर की तस्वीर में दीपिका पादुकोण काफी क्यूट लग रहीं हैं और 8-10 साल की बच्ची भी लग रहीं हैं. दीपिका का ये पोस्ट उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स पर उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं.
वहीं इससे पहले रणवीर सिंह को जब कुछ नहीं समझ आया तो उन्होंने अपनी एक एडिट की हुई तस्वीर पोस्ट कर दी. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में रणवीर सिंह एक बाघ के पास बैठे नजर आ रहे हैं. रणवीर ने फोटो में ऑरिजनल चेहरे की जगह अपना चेहरा रिप्लेस किया हुआ है. तस्वीर पोस्ट होने के बाद इसपर तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इसपर कमेंट किए. यहां तक की उनकी पत्नी दीपिका ने भी बड़ा मजेदार कमेंट किया.
फोटो में रणवीर के लुक पर दीपिका ने उनकी टांग खींची. रणवीर ने ये पोस्ट शेयर कर इसपर कैप्शन के तौर पर हंसने वाले इमोजी बनाए थे. इस पर दीपिका ने लिखा- इसमें तुम्हें इतना फनी क्या लग रहा है? तुम ज्यादातर वक्त ऐसे ही होते हो. इसके आगे दीपिका ने कुछ हंसने वाले इमोजी बना दिए.
टीवी पर 12 साल बाद फिर आया 'बालिका वधू', तस्वीरों में देखिए अब ऐसे दिखते हैं आनंदी और जगिया
फोटो में रणवीर के लुक पर दीपिका ने उनकी टांग खींची. रणवीर ने ये पोस्ट शेयर कर इसपर कैप्शन के तौर पर हंसने वाले इमोजी बनाए थे. इस पर दीपिका ने लिखा- इसमें तुम्हें इतना फनी क्या लग रहा है? तुम ज्यादातर वक्त ऐसे ही होते हो. इसके आगे दीपिका ने कुछ हंसने वाले इमोजी बना दिए.
टीवी पर 12 साल बाद फिर आया 'बालिका वधू', तस्वीरों में देखिए अब ऐसे दिखते हैं आनंदी और जगिया
First published: 17 April 2020, 12:10 IST