दबंग 3 के सेट से फिर लीक हुआ सीन, फाइट और पोल डांस करते हुए नजर आए सलमान खान, देखिए वीडियो

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म दबंग 3 की शूटिंग जयपुर में चल रही है. इसी के चलते फिल्म के कुछ सीन लीक हो गए हैं. दबंग ३ को लेकर आए दिन कोई न कोई वीडियो लीक हो रहा है. हाल ही में इस फिल्म का फाइट सीन वाला वीडियो लीक हुआ है. जो की सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हुए इस वीडियो में सलमान खान चुलबुल पांडे के लुक में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सलमान खान एक आदमी को दोनों पैरों से जंप कर के किक मारते हैं और पीछे एक गद्दे पर गिरते हैं. इसके बाद वो खड़े हो जाते हैं. इस दौरान वहां मौजूद सारे लोग तालियां बजाने लगते हैं. वहीं इस वीडियो में दंबग खान पूल डांस भी करते हुए दिख रहे हैं.
देखिए वीडियो...
बताते चलें कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा का इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था. वो वीडियो मध्यप्रदेश के महेश्वर में एक गाना शूट करते वक्त का वीडियो वायरल हुआ था. जबकि दंबग 3 की टीम ने इस वीडियो लीक होने वाली घटना को रोकने के लिए खास इंट्रक्शन दिए हुए हैं. इसके बावजूद भी इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है.
First published: 31 August 2019, 12:10 IST