बाहुबली में 'राजमाता शिवगामी देवी' का रोल ठुकराने पर बोलीं श्रीदेवी...
कैच ब्यूरो
| Updated on: 7 June 2017, 8:52 IST

भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्म बन चुकी 'बाहुबली-2' में शिवगामी देवी का रोल श्रीदेवी को सबसे पहले आॅफर किया गया था. इस कैरेक्टर की भी जमकर तारीफ हुई. इसे पर्दे पर राम्या कृष्णन ने निभाया है.
'बाहुबली-2' की शानदार सफलता के बाद जब श्रीदेवी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका बहुत शानदार जवाब दिया. आपको बता दें कि फिल्ममेकर राजमौली ने कुछ समय पहले कहा था कि अच्छा ही हुआ कि हमने श्रीदेवी को शिवगामी देवी के लिए कास्ट नहीं किया.
इस बारे में श्रीदेवी से सवाल किया गया तो उन्होंने बोला कि अब इस बात का पछतावा है या कोई गम नहीं, अगर आप इस बात को जानना चाहते हैं तो आप को अब भी निराशा ही हाथ लगेगी. 'फिल्म बन गई, किसी और ने काम कर लिया है. पार्ट-2 भी आ गया, बहुत अच्छा चल रहा है. अब इन सब के बारे में क्या बात करना.'