पाकिस्तानी बुलाने पर भड़कीं गौहर, बोलीं- हिंदुस्तान मेरा देश, छोटी सोच वालों को समझ नहीं आएगा

एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर को पोस्ट किया था. जिसमें वह एक मोती जड़े जैकेट को पहनी हुई हैं और इस जैकेट के लिए अपने दोस्त का धन्यवाद कर रही हैं.
जहां एक तरफ गौहर के फैंस उनकी इस तस्वीर की तारीफ़ करते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ रोहित राज नाम के उनके एक फॉलोवर ने लिखा, "अफसोस की बात है कि कल आपकी टीम मैच हार गई. कोई नहीं. अगली बार मौका मिलेगा." इससे यह साफ जाहिर होता है कि इस कॉमेंट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत-पाकिस्तान मैच की बात की गई है, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
रोहित राज के कॉमेंट में गौहर को एक पाकिस्तानी भी करार दिया गया है. इस पर गौहर खान ने करारा जबाव देते हुए कहा, "मेरा देश हिंदुस्तान है. मेरा ऐसा मानना है कि आप किसी दूसरे ग्रह से आए हुए हैं. मैं अपने देश से बेहद प्यार करती हूं और सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. लेकिन आप जैसी छोटी सोच के इंसान ऐसा नहीं समझ पाएंगे. आप जैसे लोगों के लिए मैं दुआ करूंगी."
First published: 7 June 2017, 10:53 IST