TellyBlast: आखिर क्यों ? पाखी का हाथ छोड़कर रिमक्षिम से शादी कर रहा है नक्ष, जानिए अपकमिंग ट्विस्ट

जी टीवी के शो हमारी बहु सिल्क में अबतक आपने देखा होगा कि नक्ष और रिमझिम की शादी हो रही होती है. तभी एक लेडी इंस्पेक्टर आती है और कहती है कि कुछ मिनट पहले मौसमी होश में आती थी और उसने बताया कि पखी निर्दोष है।मौसमी के बयान के बाद पाखी को रिहा कर दिया गया है।
बा ने इंस्पेक्टर से पूछा फिर मौसमी के इस हालात का जिम्मेदार कौन है। लेडी इंस्पेक्टर कहती है, अभी तक इस बारे में पता नहीं चल सका है, असली गुनहगार कौन है इस बारे में तभी पता चल सकेगा, जब मौसमी होश में आएगी। तभी रिमझिम कहती पाखी झूठी है, उसी ने उसकी बहन को मारने की कोशिश की है।
क्या उन्होंने सभी लेटर्स नहीं देखे। रिमझिम की इस बात को सुनकर पाखी चिल्लाती है और कहती है मैं निर्दोष हूं और रिमझिम अच्छी तरह से जानती है कि वे खुद अपराधी है। ये सुनकर सभी परिवार चौंक जाते हैं।
वेल आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नक्ष का कहता है कि उसे इस बात की कोई परवाह नहीं कि कोई पाखी की बात को मानता है या नहीं। वह रिमझिम से सिर्फ इसलिए शादी कर रहा था क्योंकि उसने उसे केस वापस लेने का वादा किया था. इसलिए वह पाखी को बचाने के लिए खुद को कुर्बान कर रहा था.
केजरीवाल दिल्ली में फिर शुरू कर रहे हैं Odd-Even, ये है प्रदूषण कम करने का मास्टरप्लान