पंजाबी गानों पर जमकर नांची हिमांशी खुराना, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

कोरोना के खौफ के चलते देशभर में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में पिछले कई दिनों से बॉलीवुड और टीवी के सितारे लोगों को दिखा रहे हैं कि इस क्वारनटीन कौ कैसे स्पेंड किया सकता है. ऐसे में हाल हाल ही हिमांशी खुराना himanshi khurana का एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है.
इसी वीडियो में हिमांशी खुराना एक पंजाबी सॉन्ग पर डांस करती हुईं दिख रहीं हैं. लुक की बात करें तो वो ब्लैक ट्राउजर और टी शर्ट में कैजुअल लुक में दिख रही है. इस वीडियो में वो नो मेकअप लुक में दिख रहीं हैं. हिमांशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
पांचवीं बार कनिका कपूर का निकली कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने कही यह बात
वहीं इससे पहले रश्मि देसाई का एक वीडिया जोरों से वायरल हो चुका है. वीडियो में झाडू लगा रही है. वो घर की सफाई करते हुए नजर आ रहीं हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उन्हें मेकअप के लिए ट्रोल किया तो कुछ ने सफाई करते वक्त उनके सफेद कपड़े पहनने पर भी सवाल खड़ा किया
काजोल और न्यासा की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर झूठी, अजय देवगन ने कही ये बाते
First published: 31 March 2020, 17:11 IST