दुनिया भर में पाॅपुलर प्रियंका इन दिनों परेशान क्यों हैं?

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने घने-लंबे बालों को लेकर काफी दुखी और परेशान हैं. उनका कहना है कि वह अब इन बालों की वजह से पछताती हैं.
प्रियंका ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे घने-लंबे बाल हैं और कई बार ये सामान्य से ज्यादा घने लगते हैं. एक समय था जब मैं हेयर एक्सटेंशन को तवज्जो देती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. मैं सभी को एक ब्यूटी टिप देना चाहती हूं कि कम ही बाल ज्यादा अच्छा है."
प्रियंका ने इस साल मेट गाला और पिछले साल एमी पुरस्कारों के दौरान पहनी गई अपनी पोशाकों को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पोशाक बताया.
उन्होंने अपने पसंदीदा परिधानों के बारे में कहा, "मेट गाला का ट्रेंच कोट और पिछले साल एमी पुरस्कार के दौरान पहना गया लाल रंग का गाउन मेरे पसंदीदा हैं." प्रियंका इन दिनों बेसब्री से अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.