जॉन अब्राहम बने अरुणाचल प्रदेश के टूरिज्म एंबेसडर
कैच ब्यूरो
| Updated on: 7 September 2016, 12:15 IST

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को पर्यटन राजदूत बनाया है. अरुणाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के सचिव जोराम बेदा ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है.
बेदा ने कहा, "इस साल हमारा ध्यान पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने और अरुणाचल प्रदेश को निश्चित रूप से देखने, निश्चित रूप से अनुभव करने वाला राज्य बनाने पर है."
बेदा ने साथ ही कहा, "इसके लिए हमें ऐसे भागीदारों की जरूरत है, जो हमारी तरह विचार रखते हों और हमारी सोच को समझते हुए इस मार्ग को हासिल करने में हमारे मददगार साबित हो सकें."
उन्होंने कहा कि वायकॉम 18 के रूप मे हमें ऐसा भागीदार मिला है जिसने जॉन अब्राहम को हमारे साथ जोड़ने में मदद की.