कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना 'ओए फिरंगी' रिलीज
कैच ब्यूरो
| Updated on: 28 October 2017, 9:34 IST

कपिल की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना 'ओए फिरंगी' शुक्रवार को लॉन्च किया गया. इस गाने में कपिल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आई. इस फिल्म की पृष्टभूमि अंग्रेजी शासन के समय की बताई गई है. खुद कपिल अंग्रेजी शासन के समय के गुलाम के किरदार में दिख रहे है.
फिल्म के ट्रेलर में कहानी फ्लेश बैक के रूप में शुरू होते हुए दिखाई गई है. इसमें कपिल एक बच्ची को अंग्रेजों के जमाने की कहानी सुना रहे हैं. जिसमे एक युवक मंगा है, जिसे अंग्रेजों का शासन बुरा नहीं लगता. फिल्म का निर्देशन राजीव धींगरा ने किया है. फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी.