कृतिः हिंदी सिनेमा का व्याकरण बदलती शॉर्ट फिल्में

पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा में कई सुखद बदलाव हुए हैं. कई ऑफ बीट फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कामयाबी मिली. लेकिन बात लीक से हटकर रोल करने वाले अभिनेताओं की करें तो हालात ज्यादा नहीं बदले हैं.
दमदार रोल की चाह रखने वाले अभिनेताओं को आज भी साल में गिनी-चुनी फिल्में ही मिल पाती हैं. बॉलीवुड की मसाला फिल्मों के स्टार की तुलना में मेथड एक्टिंग के माहिर मनोज बाजपेयी या एक्टिंग में नई उम्मीद बनकर सामने आईं राधिका आप्टे जैसे अभिनेताओं को अपना हुनर दिखाने का उतना मौका नहीं मिलता जितने के वो हकदार हैं.
ऐसे में डिजिटल मीडिया आशा की नई किरण बनकर उभरा है. ये शॉर्ट फिल्में भारत में सिनेमा का व्याकरण बदलने में अहम भूमिका निभा रही हैं.
आइए नजर डालते हैं पिछले कुछ सालों में आई चर्चित शॉर्ट फिल्मों पर.
अगर आप मनोज बाजपेयी और राधिका आप्टे के प्रशंसक हैं तो आप शिरीष कुंदर की नई शॉर्ट फिल्म कृति देख सकते हैं. करीब 18 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में इन दोनों के अलावा नेहा शर्मा भी हैं.
22 जून को एमयूवीआईजेजे डॉट कॉम पर रिलीज हुई इस फिल्म को खबर लिखे जाने तक 902,374 लोग देख चुके हैं.
राधिका आप्टे इससे पहले सुजॉय घोष की शॉर्ट फिल्म 'अहिल्या' में काम कर चुकी हैं जिसे यूट्यूब पर जबरदस्त सफलता मिली थी. इसे यूट्यूब पर अब तक 58 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर बनाई गई विनय जायसवाल की शॉर्ट फिल्म 'थैंक यू' में मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन ने मुख्य भूमिका की. फिल्म को यूट्यूब पर अब तक एक लाख 70 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
कोनकना सेन शर्मा और तिलोत्तमा शोम ने 'नयनतारा नेकलेस' नामक शार्ट फिल्म में महिलाओं के बीच दोस्ती और वर्ग भेद के विषय पर संवेदनशील फिल्म बनाई है. इस फिल्म को अब तक आठ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
रीतेश बत्रा की फिल्म लंचबॉक्स से चर्चा में आई निमरत कौर ने पहली फिल्म से हर किसी को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया था. लंचबॉक्स के बाद वो अक्षय कुमार की हिट फिल्म एयरलिफ्ट में उनके साथ थीं.
मसाला और ऑफ बीट दोनों तरह की फिल्मों में अपनी क्षमता साबित करने वाली निमरत देवाशीष मखीजा की रोमांटिक कॉमेडी थ्रिलर शॉर्ट फिल्म एल'आइची में नजर आईं.
स्वरा भाष्कर और टीकू तलसानिया की शॉर्ट फिल्म 'द राइट नोट' दो अजनबियों कहानी है. रोचक ये है कि ये एक मूक फिल्म है. इसे अब तक तीन लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं.
क्राइम पेट्रोल सीरियल के स्टार एक्टर अनूप सोनी शॉर्ट फिल्म 'पियरे डे लून- अ मॉनसून' में नजर आए थे. वहीं डिंपल कपाड़िया 'हियर नो एविल' नामक शॉर्ट फिल्म में नजर आईं.
शॉर्ट फिल्म का जिक्र हो और अनुराग कश्यप का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. राधिका आप्टे और संध्या मृदुल को लेकर उन्होंने 2013 में 'दैट डे आफ्टर एवरी डे' नामक शॉर्ट फिल्म बनाई.
महिला दिवस पर बनाई गई ये फिल्म इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. यूट्यूब पर अब तक इसे 64 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
First published: 26 June 2016, 8:00 IST