वायरल हो रहे पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के वेडिंग कार्ड को लेकर एक्ट्रेस की मां ने बताया सच

बिग बॉस 13 शो के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा Paras Chhabra और माहिरा शर्मा Mahira Sharma अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. पाहिरा के फैंस उन्हें शादी की शुभकामनाओं के संदेश भेज रहे थे. अब उनके इस वेडिंग कार्ड को लेकर माहिरा शर्मा की मां का रिएक्शन आया है.
स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- 'अगर कुछ होगा तो बोलेंगे. हमारी तरफ से कुछ है ही नहीं. अगर कुछ भी अनाउंस करने के लिए होगा तो हम क्यों छुपाएंगे? शादी के बंधन छुपाने की बात थोड़ी है. कोई चोरी थोड़ी की है. जब होगी तो हम बताएंगे ही. ये तो किसी फैन ने बनाया है क्योंकि उन लोगों ने इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद है.'
ट्रोलिंग से तंग आकर देवोलीना ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को अनफॉलो
माहिरा की मां से जब पूछा गया कि फैंस की ऐसी हरकत से क्या आप नाराज हैं? तो उन्होंने इस पर कहा- 'नहीं. जब आप किसी को पसंद करते हो तो ऐसी क्रेजी चीजें करते हो. वो बस फैन होते हैं. उनका दुख देने का इरादा नहीं होता.'
बताते चलें कि पारस और माहिरा ने अभी तक लोगों के सामने अपना रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. दोनों के बीच का रिस्ता अभी भी फर्जी बना हुआ है. इन दोनों एक्टर का कहना है कि ये हम सिर्फ दोस्त हैं. हालांकि ये कार्ड सच है या फर्जी इस पर अभी भी दोनों टीवी स्टार का इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है. गौरतलब है कि बिग बॉस 13 में लोगों ने दोनों को एक साथ काफी पसंद किया था. दोनों ने ही शो में एक दूसरे का साथ दिया था.
Lockdown Impact: रामायण, महाभारत की बदौलत DD बना हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल
First published: 10 April 2020, 14:10 IST