'नागिन 3' में मौनी रॉय की जगह लेने वाली नागिन का प्रोमो शूट

एकता कपूर का टीवी पर पॉपलुर शो नागिन की तीसरी कड़ी जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि, इस बार दर्शकों को पुरानी नागिन कास्ट मौनी रॉय की जगह नई नागिन कास्ट करिश्मा तन्ना दिखाई देंगी. करिश्मा तन्ना ने शो 'नागिन 3' के प्रोमो की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. इस शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है.
'नागिन 3' में फिर से विराने मंदिर और हवेली का कंसेप्ट नजर आएगा. प्रोमो शूट के दौरान करिश्मा का नागिन लुक शानदार नजर आ रहा हैं, लेकिन फैन्स इस बार भी मौनी रॉय को ही देखना चाहते थे लेकिन अब मौनी छोटे पर्दे की बजाय बॉलीवुड में अपना हाथ अजमा रही हैं. हालांकि, करिश्मा का नागिन अवतार भी मौनी के नागिन लुक को टक्कर देने जैसा ही नजर आ रहा है. करिश्मा तन्ना के अलावा 'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी नजर आएंगी.
नागिन के दूसरे सीजन में मौनी रॉय, करनवीर बोहरा और अदा खान लीड रोल में थे. इस पार्ट को सस्पेंस के साथ खत्म किया गया था, जिसके एक साल बाद एकता कपूर नागिन का तीसरा सीजन लेकर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर बताई बचपन में यौन शोषण की दिल दहला देने वाली घटना
First published: 17 April 2018, 16:20 IST