PHOTOS: व्हाइट गाउन पहनकर सेट पर पहुंचीं नेहा कक्कड़, बोली- दुल्हन वाली फीलिंग्स आ रही, देखें तस्वीरें

सिंगिंग रियएटी शो इंडियन आइडल 2020 में बतौर जज नजर आने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ Neha Kakkar अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने व्हाइट गाउन के साथ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो बिल्कुल क्रिश्चियन ब्राइट जैसी नजर आ रही हैं.

इंडियल आइडल के सेट पर नेहा ने इस ड्रेस में खूब सारे पोज दिए. इस ड्रेस में नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस व्हाइट ड्रेस के साथ नेहा ने ऑक्साइड ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन किया हुआ है.

जो की बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. नेहा के इस लुक में इस कॉम्बिनेशन में चार चांद लग गए हैं.सोशल मीडिया पर नेहा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें इस सफेद ड्रेस में एकदम दुल्हन वाली फीलिंग्स आ रही है.

सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा नेहा कक्कड़ इन दिनों सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी.

उन्होंने हाल ही में मेहमान बनकर आए गीतकार संतोष आनंद को 5 लाख रुपये की मदद करने की एक छोटी कोशिश की है. नेहा कक्कड़ के इस कदम की हर कोई सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहा है.

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ ने बेहद ही कम वक्त में अपनी सिंगिंग से सभी को दीवाना बना दिया है. आज उनकी फैन फॉलोइंड करोड़ों में है और तेजी से बढ़ भी रही है. नेहा के साथ टोनी और सोनू कक्कड़ भी इस फील्ड में आने बढ़ रहे हैं. तीनो भाई-बहनों को जनता का ढेर सारा प्यार भी मिलता है.
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने फैंस को दिखाया अपने बेटे आरव का फेस, देखिए तस्वीर
सुशांत सिंह राजपूत को मिला खास सम्मान, सोशल मीडिया पर हुआ ऐलान
First published: 23 February 2021, 9:55 IST