पहलाज निहलानी: सेंसर बोर्ड ने किसी पाक कलाकार पर बैन नहीं लगाया है

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी कलाकार पर केवल मुल्क के नाम पर बैन लागाया जाना पूरी तरह से गलत है और सेंसर बोर्ड इस तरह के किसी भी फैसले की कड़ी निंदा करता है.
बीते दिनों भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शिवसेना और मनसे जैसे राजनीतिक दलों ने और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इम्पा) ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की थी.
इसके विपरीत सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म प्रोड्यूसर के इस फैसले को पूरी तरह से गलत बताया है. निहलानी ने कहा कि ये लोग कौन हैं जो बैन लगाने की मांग कर रहे हैं? किसकी आज्ञा से ये लोग ऐसा कर रहे हैं? इम्पा का कोई भी सदस्य किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं कर रहा है.
इस तरह के प्रतिबंध से सबसे ज्यादा नुकसान करण जौहर और रितेश सिधवानी को होगा. जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ अपनी फिल्म लगभग पूरी कर ली है.
जिन कलाकारों ने फिल्मों में काम कर लिया है, उनसे हटने के लिए नहीं कहा जा सकता. उन्हें कानूनी तौर पर यहां काम करने का पूरा अधिकार है.
इसके साथ ही निहलानी का यह भी कहना है कि पाक कलाकारों के यहां काम करने के नियमों में बदलाव की जरूरत है.