तस्वीरेंः लेदर स्कर्ट में कैटरीना का नया हॉट लुक

कैटरीना कैफ का स्टाइल मंत्र काफी आसान है. कैटरीना कभी भी ज्यादा मेकअप या स्टाइल में बंधी नहीं दिखतीं. शायद उनकी सादगी ही उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है. कई कट वाले सेक्सी कपड़ों को भी पहनने के बाद वे काफी सहज नजर आती हैं.
न कोई भड़कीले रंग वाली लिपस्टिक, न गहरा आई शैडो, हेयर स्टाइल के साथ भी छेड़छाड़ नहीं और इसके बावजूद भी लाइम लाइट के मामले में कैटरीना उन सभी हीरोइनों से काफी आगे पहुंच जाती हैं जो फैशन और एक्सेसरीज से खुद को लादे दिखती हैं.
फोर्ब्स सूची में इकलौती भारतीयः दीपिका दुनिया की 10वीं टॉप पेड एक्ट्रेस
ऐसे में अब अगर कैटरीना के ताजा लुक की बात करें तो एक अलग ही कहानी सामने आती है. हाल ही में कैटरीना ने एक ऐसा आउटफिट पहना जो उनकी पसंद और उनके स्वभाव से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता.
फिलहाल कैटरीना अपनी आने वाली फिल्म बार बार देखो के प्रचार में व्यस्त हैं. इसके लिए वे फिल्म में उनके साथी कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ प्रचार में जुटी हैं.
जानिए कैटरीना से ब्रेकअप पर रणबीर क्यों बोले, 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता'
ऐसे ही एक प्रचार अभियान के दौरान कैटरीना कुछ अलग सी मिनी स्कर्ट पहने दिखाईं दीं. अब इस स्कर्ट में क्या विशेषता है? दरअसल यह एक आम मिनी स्कर्ट नहीं है बल्कि लेदर के टुकड़ों से बनीं स्कर्ट है जिसने उनके पूरे लुक को अलग ही बना दिया. देखें.
More of Katrina Kaif leaving a promo shoot today pic.twitter.com/HL87nTKbfG
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) July 25, 2016
Katrina Kaif spotted leaving a promo shoot today pic.twitter.com/EOJsTWWNRj
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) July 25, 2016
more pics of Katrina Kaif from the #BaarBaarDekho promo event- pic.twitter.com/KayzK2mmzK
— Katrina Kaif Daily (@KatKaifDaily) July 25, 2016
Blogged: Katrina Kaif in All Saints for #BaarBaarDekho promotions - https://t.co/zTcLFbZNo5 @tanya1ghavri pic.twitter.com/mXDOnPw0sB
— •Amanyoncé• (@EatTweetBlog) July 25, 2016
We're loving Katrina's outfit 😎 #BaarBaarDekho pic.twitter.com/lNESnuxwpv
— Katrina Kaif Daily (@KatKaifDaily) July 25, 2016
First published: 24 August 2016, 5:08 ISTKatrina Kaif spotted leaving a promo shoot #BaarBaarDekho pic.twitter.com/P81k6f8xx2
— Katrina Kaif Daily (@KatKaifDaily) July 25, 2016