Saaho Box Office Collection Day 1: खराब रिव्यू भी नहीं रोक पाए साहो की शानदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

साउथ के सुपरस्टार प्रभाष और बॉलीवुड स्टार ऋद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म बताईं जा रही है. फिल्म रिलीज होते ही इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है.
फिल्म की पहले दिन की कमाई की यदि बात करें तो उसने 24 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. प्रभाष की ये फिल्म बाहुबली के बाद दूसरी बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म में मुंबई, गुजरात और मराठवाड़ा के क्षेत्रों में फिल्म ने शानदार कमाई की है.
फिल्म का डायरेक्शन सुजीत रेड्डी ने किया है. फिल्म दक्षिण सिनेमा की तीसरी ऐसी डब्ड हिंदी फिल्म है जिसने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. साहो हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है. प्रभाष और ऋद्धा की इस फिल्म में महेश मांजरेकर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे. नील नितिन मुकेश और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी हैं. वेल पहले दिन की कमाई को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वीकेंड में ये फिल्म 50-60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी.
TellyBlast: एक क्लिक करके जानिए छोटे पर्दे के इन पांच सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट
First published: 31 August 2019, 11:12 IST