ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा के फॉलोअर्स हुए 1 करोड़ 30 लाख

सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के फॉलोअर्स की संख्या 13 मिलियन (1 करोड़ 30 लाख) हो गई है. प्रियंका ने इसके लिए अपने फॉलोअर्स का आभार व्यक्त किया है.
बेवॉच फिल्म की शूटिंग में व्यस्त प्रियंका ने फ्लोरिडा के बोका रैटन के समुद्र तट पर शूटिंग लोकेशन पर ही इसका जश्न मनाया. इतनी भारी तादाद में प्रशंसकों की संख्या होने पर 33 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा ने ये भी उम्मीद जताई कि ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स बढ़ने का यह क्रम जारी रहेगा.

प्रियंका ने ट्वीट किया, 1 करोड़ 30 लाख... मुबारक. उम्मीद है यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रशंसकों को खुश करने और अपनी प्रसन्नता जाहिर करने के लिए समुद्र के किनारे पर शूट किया गया एक बेहतरीन वीडियो भी शेयर किया.
गौरतलब है कि प्रियंका बीते वर्ष से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों पर भी छाई रही हैं. अमेरिका के टेलीविजन शो क्वांटिको में उनके अभियन की सभी ने तारीफ की. जिसके बाद वो रॉक (ड्वाएने जॉनसन) के साथ बेवॉच फिल्म में भी काम कर रही हैं.
बीते रविवार को आय़ोजित 88वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) में भी उन्होंने 54 करोड़ रुपये के हीरे पहनकर लोगों को चौंकाया था.
पढ़ेंः ऑस्कर समारोह में प्रियंका-गागा ने पहने 54-54 करोड़ के गहने