रणवीर सिंह ने कराया मुंडन, नया लुक देखकर ख़ुश हुर्इं दीपिका
कैच ब्यूरो
| Updated on: 13 July 2017, 12:05 IST

बहुत से फैंस को रणवीर सिंह का दाढ़ी मूंछ वाला अवतार काफी पसंद आया था. उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए इस लुक को अपनाया हुआ था. एक्टर अपने लुक के साथ समय समय पर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. एक्टर को अपनी दाढ़ी कटवाते हुए काफी दुख हो रहा था.
उन्होंने इसकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "आई मिस यू (बियर्ड)." इसके बाद जब रणवीर इंस्टाग्राम पर लाइव आए तो उन्होंने अपने नए लुक को दिखाया. लाइव वीडियो के दौरान एक्टर ने बताया कि दाढ़ी कटने के बाद दीपिका पादुकोण काफी खुश होंगी. इसकी वजह बाजीराव मस्तानी के बाद भी जब मेरी मूंछें चली गई थीं, तो वो काफी खुश हुई थीं.
First published: 13 July 2017, 12:05 IST